केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह एवं पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय समेत 10 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद, जीत-हार के आंकलन में जुटे कार्यकर्ता

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को बेगूसराय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव संपन्न होते ही एनडीए के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व विधायक व इंडिया महागठबंधन के उम्मीदवार अवधेश कुमार राय समेत अन्य आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. चुनाव संपन्न होते ही प्रशासनिक अधिकारियों एवं मतदान कर्मियों ने राहत की सांस ली. अब विभिन्न दलों से जुड़े कार्यकर्ता चुनाव परिणाम के आंकलन में जुट गए हैं. एक ओर एनडीए के कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के उम्मीदवार गिरीराज सिंह की जीत होने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता सीपीआई के प्रत्याशी व पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय की जीत का पक्का दावा कर रहे हैं. बताते चलें कि मतदाताओं ने अपना वोट डालकर चुप्पी साध ली है. चुनाव परिणाम किसके पक्ष में होगा और जीत का सेहरा किसके सर पर होगा, यह तो आगामी चार जून को मतगणना परिणाम के बाद ही पता चलेगा.