खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ट नेता सुशील कुमार मोदी के निधन का समाचार मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. कैंसर बीमारी से जूझ रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री के निधन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, उपाध्यक्ष संतोष कुमार दास, भाजपा नेता प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा, चंदन कुमार, डॉ रणजीत सिंह, ललित कुमार हितैषी, शशिभूषण महतो, अजय कुमार, युवा रोलोमो के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू नेता शंकर यादव, विकास कुमार राय समेत अन्य ने अपनी शोक संवेदना जतायी है.