बेगूसराय। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना के द्वारा वार्षिक मध्यमा परीक्षा 2024 का रिजल्ट 4 अप्रैल को दोपहर में जारी कर दिया गया, जिसमें गोपी कृष्ण सिंह संस्कृत उच्च विद्यालय बागवाड़ा के अधिकांश छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. जिसमें जिला टॉपर छात्र-छात्राओं में राजेश कुमार को 491, सुनील कुमार को 476, दीपक शर्मा 474, आर्यन राज 465, अंकित कुमार 464, अंशु कुमार 454, पुष्पम कुमारी 451, अंजली कुमारी 442, निभा कुमारी 441, नवीन कुमार 427 एवं सत्यम कुमार को 424 अंक प्राप्त हुए, जबकि इसके अलावे भी दर्जनों छात्र छात्राओं ने मध्यमा परीक्षा में बेहतर अंक लाकर अपने विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे बेगूसराय जिले का नाम रौशन किया है. इसकी जानकारी विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी ने दी. मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, शिव शंकर यादव, मधुकर आनंद, लिपिक अर्जुन कुमार झा आदि ने सफल छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.