खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम की मनमानी कार्यशैली से पंचायत में अबतक कचरा संग्रहण केंद्र का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है. कचरा प्रबंधन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2023 में ही डब्ल्यू पी यू बनवाने का निर्देश दिया गया था, परन्तु मुखिया की लापरवाही और विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से एक साल बाद भी कचरा संग्रहण केन्द्र नहीं बन सका है. ग्रामीणों का कहना है कि इस पंचायत के कई वार्डों में ई-रिक्शा ठेला भी खराब पड़ा हुआ है, जिसके चलते कचरा नहीं उठाया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों के द्वारा कुछ वार्डों में से कचरा एकत्रित किया जा रहा है और कचरा संग्रहण केंद्र की जगह नकटा पोखर नारायणपुर के समीप इसे गिरा दिया जाता है तथा रात्रि में उसी कचरा को जला भी दिया जाता है. निर्माण स्थल पर योजना के प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इतना ही नहीं कचरा संग्रहण केंद्र परिसर में घना जंगल भी हो गया है, जिससे अंदर जाने पर भी भय बना हुआ रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि अब तक ना तो कचरा संग्रहण केंद्र का निर्माण कार्य पूरा हुआ है और ना ही रंग रोगन ही किया गया है तथा ना ही कचरा प्रबंधन का फर्श बना है और ना ही नावेद. इसके अलावे गीला, सुखा व प्लास्टिक की कचरा रखने का नादी भी नहीं बनाया गया है.
हद तो तब हो गया जब-
एक साल बाद भी कचरा प्रबंधन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, जिसे देखने वाला भी कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि नहीं हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जब अधिकारियों से शिकायत करते हैं तो इसकी लीपा पोती कर दी जाती है. बताते चलें कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में डब्ल्यू पी यू बन गया है, लेकिन सागी पंचायत में कचरा संग्रहण केंद्र पिछले एक वर्ष से अधर में लटका हुआ है. वहीं स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि गत पांच माह से इस योजना की पारिश्रमिक राशि का भुगतान भी नहीं किया गया है, जिसके चलते गरीब स्वच्छता कर्मियों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इन लोगों ने बताया कि ई-रिक्शा व पैदल ठेला खराब होने के कारण लगभग आधा पंचायत में पिछले एक माह से कचरा उठाने का कार्य भी बाधित है. डब्ल्यू पी यू के आसपास साफ-सफाई भी नहीं किया जाता है, जबकि बगल में नकटा पोखर है, जहां दर्जनों लोग प्रत्येक दिन मवेशी को धोने व खेत पटवन के लिए आते हैं. खासकर यहां पर लोक आस्था का महापर्व छठ भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
बोले मुखिया:-
सागी पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित नकटा पोखर के समीप कचरा संग्रहण केन्द्र बनकर तैयार है, सिर्फ ऊपर में चदरा लगाने, रंग रोंगन व नावेद बनाने का कार्य बाकी है, जल्द ही उसे भी पूरा कर दिया जायेगा.
मोहम्मद इरशाद आलम, मुखिया, ग्राम पंचायत राज सागी.
कहते हैं बीडीओ-
सागी पंचायत में डब्ल्यू पी यू बनवाने के लिए मुखिया को पिछले जनवरी महीने में ही कचरा संग्रहण केन्द्र बनवाने के लिये लिखित निर्देश दिया गया था, परन्तु तीन माह बीत जाने के बाद भी कचरा घर नहीं बनाया गया है, जो मुखिया की लापरवाही नीति को दर्शाता है. कचरा प्रबंधन निर्माण घर का स्थल जांच कर वरीय अधिकारियों को जांच रिपोर्ट समर्पित कर दिया जायेगा.
नवनीत नमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, खोदावन्दपुर