खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को सागी पंचायत के सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में पूरे वर्ष एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए अंत में छात्र छात्राओं व शिक्षकों की मेहनत रंग लायी. इस सत्र के परीक्षा फल घोषणा का जो महापर्व चल रहा था, वो चार अप्रैल को समापन हो गया. कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले तीन रैंकर्स के अभिभावकों को फूलदार पौधा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. साथ ही छात्र छात्राओं को टॉफी और मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए संस्थान की चेयरमैन मंजु सनगही, निदेशक सुधीर कुमार सिंह, उपप्राचार्य राम जानकी साह, शिक्षक मृत्युंजय कुमार, पी के झा, भागीरथ कुमार, रिजौल अली, सुशील कुमार, प्रभात कुमार, मनोज झा समेत अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. बच्चों के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने तन मन से कड़ी मेहनत की और बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.