आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार की शाम अधिकारियों की टीम ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च खोदावन्दपुर थाना परिसर से निकाली गयी, जो बिदुलिया, मेघौल, मलमल्ला, खोदावन्दपुर, नुरुल्लाहपुर गांव का भ्रमण कर संपन्न हो गया. इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न कांडों में संलिप्त आरोपियों के घर छापेमारी भी की. मौके पर पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, बीडीओ नवनीत नमन, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि अख्तर हुसैन समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे.