एमआरडी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल में मतदान संकल्प सभा का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। एमआरडी इंटरमीडिएट कॉलेज मेघौल में सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए मतदान संकल्प सभा का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो कुमारी इंदु सिन्हा ने की. इस मौके पर आयोजित सभा में लोकसभा चुनाव 2024 को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं पास-पड़ोस के लोगों को प्रेरित करने का सामूहिक रुप से संकल्प लिया. कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक प्रो संजय कुमार, प्रो शारदानंद झा, प्रो विजय कुमार झा, प्रो रेखा कुमारी, प्रो अनमोल कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मी अरविंद शर्मा, संजय कुमार, दिनेश झा, शैलेंद्र मोहन ठाकुर समेत महाविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं व एवं अभिभावक मौजूद थे.