पारिश्रमिक राशि नहीं मिलने से नाराज खोदावन्दपुर क्षेत्र के पंप संचालक करेंगे हड़ताल

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पारिश्रमिक राशि नहीं मिलने से नाराज पम्प संचालकों ने हड़ताल करने का चेतावनी दिया है. मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना के पंप संचालकों ने पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है. मेघौल पंचायत के पंप संचालकों कन्हैया दास, राजाराम महतो, शुभम कुमार, संतोष कुमार, गोविंद प्रसाद सिंह, इन्द्रकांत मिश्र, धीरज कुमार, चंदन प्रसाद सिंह, सोनिया कुमारी, विनय कुमार, सौरभ कुमार, गुंजन कुमारी, फूल कुमारी, जागो पासवान, प्रमोद महतो, शंकर महतो, राजेश कुमार, मानस कुमार आदि ने विभाग के ठीकेदार द्वारा बकायी पारिश्रमिक राशि का भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाया है.इन पम्प संचालकों ने बताया है कि पिछले तीन वर्षों से वे लोग पंचायत में वार्ड स्तर पर संचालित मुख्यमंत्री नल जल योजना के कार्यों की देख रेख करते हैं. पीएचईडी विभाग के द्वारा इस कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है, परन्तु इस योजना में पम्प संचालकों की  पारिश्रमिक राशि का भुगतान ठीकेदार द्वारा किया जाता है. पम्प संचालकों ने बताया है कि ठीकेदार द्वारा पारिश्रमिक राशि का भुगतान समय से नहीं किया जाता. पारिश्रमिक राशि के भुगतान में टालमटोल किया जाता है, जबकि पम्प संचालकों को हर महीने समय पर इस मद की मासिक भत्ता का भुगतान कर देने का निर्देश ठीकेदार को दिया गया है. पम्प संचालकों ने आरोप लगाया है कि पिछले तीन वर्षों में ठीकेदार द्वारा अबतक मात्र 75 हजार रुपए ही दिए गए हैं. बकाये मासिक भत्ता के भुगतान की मांग करने पर ठीकेदार अनसुनी कर देता है. पम्प संचालकों के कहना है कि बकाये मासिक भत्ता नहीं मिलने से उनलोगों के परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है. इसकी शिकायत किए जाने पर भी समस्या का निराकरण नहीं होता. पम्प संचालकों ने चेतावनी दिया है कि यदि उनलोगों की बकाये राशि का जल्द भुगतान नहीं किया गया तो आगामी 21 अप्रैल से हड़ताल कर वार्डों में पेयजलापूर्ति कार्य ठप कर देंगे.