खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के मेंहदाशाहपुर पंचायत के धर्मपुर गांव में भारतीय खाद्य निगम ने शनिवार को किसानों से गेहूं की खरीदारी की शुरूआत की, जो 15 जून तक लगातार चालू रहेगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में चल रही गेहूं खरीदारी के कार्य में यह पहली खरीदारी थी. एफसीआइ ने गांव के चंद्रदेव सिंह से गेहूं की खरीदारी कर उसका भुगतान एक घंटे के अंदर किसान को करने की जानकारी दी. एफसीआइ के खरीद प्रभारी आनंद कुमार और भुगतान प्रभारी राजेश कुमार ने गेहूं की बिक्री करने वाले किसान चंद्रदेव सिंह समेत अन्य किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसानों से गेहूं की खरीदारी के लिए सरकार ने एफसीआइ का यह केंद्र बनाया है. यहां किसान उचित मूल्य पर गेहूं बेच सकते हैं. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किसान गेहूं की खरीदारी के दौरान उनसे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने किसानों से अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिले, इसके लिए सरकार यह योजना चला रही है.किसानों को बिचौलियों के चक्कर में नहीं आने की भी सलाह दी. इस मौके पर निगम के प्रबंधक अवधेश सिंह के अलावे मेहदा शाहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, किसान शिवदानी सिंह, महेन्द्र सिंह, रामजपो सिंह, विजय सिंह, कक्कू सिंह सहित अन्य किसानों को भी निगम के द्वारा सम्मानित किया गया.