ज्वेलर्स की दुकान का शटर का ताला व लॉक तोड़कर चोरों ने उड़ाये पांच लाख के आभूषण, घटना दौलतपुर पंचायत के चलकी चौक के समीप की। जांच में जुटी पुलिस

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दौलतपुर पंचायत अंतर्गत चलकी चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान के शटर का ताला व लॉक तोड़कर पांच लाख रुपये से अधिक के आभूषण गायब कर दिया.घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. ज्वेलर्स दुकान के मालिक व समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सोनी द्वारा घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया गया. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया है कि वह अन्य दिनों की भांति बीती देर शाम लगभग 7 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था. रात्रि लगभग 1:30 बजे में मकान मालिक महेंद्र महतो के द्वारा उन्हें सूचना मिला कि दुकान में चोरी हो गया है. इस सूचना पर जब वह अपनी दुकान पर गया तो देखा कि दुकान का शटर लगा हुआ है. दुकान का शटर उठाने पर उसका ताला व लॉक टूटा हुआ पाया गया तथा तिजोरी का चारों लॉक भी टूटा हुआ था. दुकान से लगभग पांच लाख रुपये से अधिक के आभूषण गायब पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार इसी दुकान के बगल में स्थित रौशन अलंकार ज्वेलर्स में भी चोरों ने ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन इस दुकान में चोरों को कुछ सफलता हाथ नहीं लग सकीं. घटना की जानकारी मिलते ही मंझौल अंचल के पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एएसआई अमरजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गये. वहीं दूसरी ओर कुछ स्थानीय लोगों ने शोरगुल की आवाज सुनकर घरवालों के जाग जाने पर अज्ञात चोरों द्वारा दो राउंड फायरिंग किए जाने और फायरिंग करते हुए भोजा शाहपुर की ओर भाग जाने की बात बतायी जा रही है. इस चोरी की घटना से आस-पास के दुकानदार काफी भयभीत हैं. सभी दुकानदारों को इन्सपेक्टर व थानाध्यक्ष ने हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.