खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल गांव से एक अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस द्वारा बरामद किया लिया है, जबकि अपहरण का आरोपी युवक भागने में सफल रहा. बरामद लड़की को पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय ले जाया गया तथा इस केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ दिलीप कुमार दिवाकर द्वारा अपहृत युवती का न्यायालय में 164 के तहत ब्यान भी दर्ज कराया गया है. इस मामले में युवती के परिजन ने बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 11 निवासी रंजन यादव के 20 वर्षीय पुत्र ललन कुमार एवं उनके परिजनों के विरुद्ध नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिये जाने का मामला खोदावन्दपुर थाना में दर्ज कराया था. पुलिस ने अपहरण के आरोपी युवक के पिता रंजन यादव को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी है.