खोदावंदपुर/बेगूसराय। जन अधिकार पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस कुमार ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात किया. डॉ कुमार ने दात्वय औषधालय मेघौल सहित बन्द पड़े राज्य के सभी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को पुनः चालू करने की मांग उप मुख्यमंत्री से किया. इसके अलावे राज्य में एक आयुष यूनिवर्सिटी बनाने की भी मांग की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमार ने इसके साथ साथ आयुष हॉस्पिटल को चालू कर वहां चिकित्सकों की बहाली कर बिहार के हर एक व्यक्ति को आयुष दवा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. उप मुख्यमंत्री ने इन मांगों को पूरा करवाने का भरोसा दिया. इसकी जानकारी डॉ एस कुमार ने दी है.