खोदावंदपुर/बेगूसराय। महावीर एडुमेड ट्रस्ट द्वारा संचालित आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर परिसर में बुधवार को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार, शैक्षणिक प्रमुख कुंदन कुमार एवं खेलकूद प्रभारी शिवेन्द्र कुमार तिवारी तथा अभिषेक कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका कुमारी स्वेतम, रीना झा, काजल कुमारी, रिंकी बाला, निशा कुमारी, रुबी कुमारी, सुमन कुमारी, शिक्षक नुरशम्स नजरी, रंजीत कुमार ठाकुर, अनुज कुमार आनंद आदि ने बताया कि दो दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में बच्चों के बीच खो-खो, कबड्डी, बैटमिटन, जलेबी दौड़, सुई धागा दौड़, बोरा दौड़, बिस्कुट दौड़, बैलून दौड़, तिपाई दौड़, बिन्दी दौड़, रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार ने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है, इससे बच्चों का शारीरीक और मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा.