खोदावंदपुर/बेगूसराय। कॉमरेड शिवकांत प्रसाद सिंह जीवन पर्यंत गरीब गुरवों की हक के लिए संघर्ष करते रहे. भूमिहीन परिवारों को बसाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. यह बातें सीपीआइएम के जिला सचिव रत्नेश झा ने कही. वे दौलतपुर में बुधवार को सीपीआइएम के अंचलमंत्री व जिला किसान सभा के उपाध्यक्ष रह चुके फफौत पंचायत के मटिहानी गांव निवासी शिवकांत प्रसाद सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम को खेतिहर मजदूर संघ के जिलामंत्री रामविलास सिंह, खेतिहर मजदूर यूनियन के अंचलमंत्री मोहम्मद अब्दुल कुद्दूस, कॉमरेड भोला पासवान, मोहम्मद इस्तियाक, बिशेश्वर दास, श्रीराम महतो, मुन्ना ठाकुर, कृष्णदेव यादव, जयजयराम दास, भोला रजक, राजकुमारी देवी, नीलम देवी, मीना देवी, सिंघासन देवी, मीरा देवी, रामू रजक, शंकर दास आदि ने दौलतपुर कोठी की शिलिंग की जमीन पर भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा देकर बसाए जाने की मांग की. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीपीआइएम के अंचलमंत्री नेतराम यादव ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की.