बरियारपुर पूर्वी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी गांव में मंगलवार की देर शाम सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र महतो के द्वादशा कर्म के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार, समाजसेवी विवेक कुमार मंतोष, तरुण कुमार, रामकृष्ण, देवेंद्र कुमार विमल, चन्द्रशेखर आजाद, नंदलाल महतो, दयानंद प्रभाकर, राजाराम महतो, अनिल कुमार महतो, सिकंदर वर्मा, रविशंकर कुमार, हरिशंकर कुमार, राजेश कुमार सहित अनेक लोगों ने कहा कि स्वर्गीय महेन्द्र महतो मृदु भाषी एवं सहनशीलता के कारण क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान थी. बताते चले कि बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी 62 वर्षीय महेंद्र महतो का आकस्मिक निधन गत 28 दिसंबर की रात्रि में जमशेदपुर में हो गया. उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव बरियारपुर पूर्वी पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया था.