खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केंद्र में पीपीआर टीकाकरण का हुआ उदघाटन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को पीपीआर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश सिंह, खोदावंदपुर के पूर्व प्रमुख मिथलेश कुमार मिश्र एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर डॉ रामपाल ने कहा कि भेड़ और बकरियों में वायरस की बीमारी होती है, जो जानलेवा है. टीकाकरण के माध्यम से इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान चला रही है. पूरे बेगूसराय जिला में लगभग पौने दो लाख टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, मनोज कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.