Khodawandpur के पूर्व उप प्रमुख के घर भीषण चोरी, चोरों ने उड़ाये नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात *जांच में जुटी पुलिस*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख व बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 13 निवासी रामचन्द्र दास एवं उनके चाचा देवनारायण दास के घरों में मंगलवार की बीती रात भीषण चोरी की घटना घटी. अज्ञात चोरों ने पूर्व उपप्रमुख व उनके चाचा के घरों का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे सोने व चांदी के जेवरात, चार हजार रुपये नगद एवं कीमती वस्त्र चुरा लिया. घटना की जानकारी खोदावंदपुर पुलिस को देते हुए पीड़ित गृहस्वामी ने बताया है कि मंगलवार की देर रात वह और उनके परिजन दूसरे कमरे में सोये हुए थे. अज्ञात चोरों ने घर के पिछवाड़े के रास्ते आंगन में प्रवेश किया. चोरों ने दो कमरों में लगे तालों, पेटी व बक्सा को तोड़ते हुए घर में रखे गोदरेज का ताला भी तोड़ दिया. तथा उसमें रखे लगभग चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात व कीमती कपड़े गायब कर दिया.चोरों ने चार हजार रुपये नगद भी ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार तारा चौक पर दो चौकीदारों को डयूटी भी लगा हुआ है. और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस अगर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाले तो मामले का उद्भेदन हो सकता है. बुधवार की अहली सुबह गृह स्वामियों की नींद खुलने पर उन्हें चोरी की इस घटना का पता चला. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये हैं.