Khodawandpur सरकारी अस्पताल में नये कार्य अवधि को लागू करने का निर्देश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सरकारी अस्पतालों में नये कार्य अवधि को लागू करने का निर्देश सिविल सर्जन ने दिया है. सीएस द्वारा जारी निर्देश के अनुसार ओपीडी सेवा का लाभ सुबह नौ बजे से दो बजे तक रहेगा. वहीं शाम के समय का ओपीडी मार्च महिने से अक्टूबर माह तक शाम चार बजे से छह बजे शाम तक चलेगा, जबकि नवम्बर से फरवरी माह के दौरान शाम के ओपीडी का समय तीन बजे से पांच बजे शाम तक होगा. इस दौरान डॉक्टर व सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहकर मरीजों का आउटडोर में इलाज करेंगे.