खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को चलकी गांव के मृत ट्रक चालक सुरेन्द्र पंडित की विधवा पत्नी ममता देवी को बिहार ड्राइवर संघ इकाई बेगूसराय के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया गया. उनके पैतृक आवास पर मृतक ड्राइवर के सम्मान में बिहार ड्राइवर संघ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष मंजय कुमार यादव ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि सुरेंद्र व्यवहार कुशल ट्रक चालक थे. उनका इस तरह से हमलोगों के बीच से चले जाना बेहद ही दुखद पल है. उनके आश्रितों पर तो दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. होनी को हम रोक नहीं सकता, लेकिन इस परिवार के साथ हम सब की सहानभूति है. तत्काल बिहार ड्राइवर संघ द्वारा संग्रहित 51 हजार की सहायता राशि का चेक उनके स्वजनों को सौंपा गया है. बताते चले कि दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव निवासी सुरेंद्र पंडित की मौत गत 19 नवम्बर को हरियाणा के पानीपत में हुए सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी. श्रद्धांजलि सभा में संघ के जिला कोषाध्यक्ष देव कुमार, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, सचिव अमित कुमार के अलावे सदस्य राजाराम कुमार, संजीव कुमार, लोकेश कुमार, तुरंत महतो, सत्य नारायण पंडित सहित अन्य चालक मौजूद थे.