Khodawandpur आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर में ऑक्सीजन मैन का किया जोरदार स्वागत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर 75 हजार किलोमीटर से ज्यादा ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन तय डेढ़ लाख से ज्यादा बेटियों के सम्मान में पौधरोपण करने वाले ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर, पर्यावरण सांसद, ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन के फाऊंडर व ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन रविवार की देर शाम महावीर एडुमेड ट्रस्ट द्वारा संचालित आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर पहुंचे. जहां विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार के नेतृत्व में शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा, शिवेन्द्र कुमार तिवारी, कुमारी श्वेतम, निशा कुमारी, काजल कुमारी, सुमन कुमारी, रीना झा, लेखापाल अभिषेक कुमार, समाजसेवी राजेश कुमार समेत अन्य कर्मियों ने विद्यालय परिसर में ही ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बेगूसराय जिला में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या नासूर बनते जा रहा है. जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंचते जा रहा है. इस बीच ऑक्सीजन मैन पर्यावरण संरक्षण को जो ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन आंदोलन चलाया है, उसका परिणाम अब शहरों के अलावे गांव में भी देखने को मिल रहा है. गांव के लोग भी इनसे प्रेरित होकर शादी, जन्मदिन, सालगिरह जैसे मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण को संस्कार के रूप में शामिल कर रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण की समस्या बेगूसराय में ही नहीं अपितु पूरे विश्व की समस्या है. घटते वन, सूख रहे तालाब, नदियां और पोखर लुप्त होते रहट और कुओं को क्षति पहुंचाने में आम जनमानस की ही मुख्य भूमिका है. हमें संकल्पबद्ध होकर प्राकृतिक संपदाओं को बचाना होगा.
बताते चलें कि ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन पिछ्ले डेढ़ दशक से पर्यावरण संरक्षण को कार्य कर रहे हैं. ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन के जरिए दुनियां भर में लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना उनका मकसद है. ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन के दौरान ऑक्सीजन मैन के पीठ पर पानी के गैलन में पौधा और नाक में ऑक्सीजन मास्क लगी होती है. इस सांकेतिक प्रदर्शनी के द्वारा आने वाले कल का झांकी दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. ऑक्सीजन मैन इस गेटअप में कभी शहर के विभिन्न सड़को और चौक-चौराहों पर तो कभी ग्रामीण अंचलों में जाकर जागरूकता कैंपेन चलाते रहते हैं. इनके एक हाथ में तिंरगा तो दूसरे हाथ में सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम, की तख्ती होती है. ऑक्सीजन मैन कहते हैं अगर हम अभी चेते तो आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की कमी होगी, जिससे हमारे पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर और नाक में मास्क लगी होगी. लागातार दुनियाभर के लोगों से अपील कर रहें हैं कि अधिक से अधिक पौधरोपण कीजिए और पुराने जंगल को बचाएं. बढ़ते प्रदूषण को रोकथाम के लिए सरकार के साथ-साथ आमजनों को भी आगे आने की आवश्यकता है.