खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर के मजदूर की समस्तीपुर में ट्रेन से गिर जाने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक मजदूर का शव शुक्रवार को मोहनपुर गांव पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक मजदूर की पहचान दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित वार्ड एक निवासी राम नारायण महतो के 25 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार के रुप में की गयी. यह हादसा गुरुवार की देर रात्रि दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर अटेरन चौक पावर हाउस समस्तीपुर के समीप हुई. मृतक के बहनोई संजय कुमार ने शव की शिनाख्त की. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची समस्तीपुर जीआरपी की टीम ने दो हिस्सों में कटे मृतक के पार्थिव शरीर को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि दिनेश दरभंगा से कलकत्ता जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी में यात्रियों को बेडसीट उपलब्ध कराने का कार्य करता था. यह कार्य वह पिछले पांच वर्षों से कार्तिक इंटरप्राइजेज कंपनी के माध्यम से कर रहा था. उसका बहनोई संजय कुमार भी ट्रेन की ऐसी बोगी में उसके साथ यात्रियों को बेड सीट उपलब्ध कराता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि दिनेश और उसके बहनोई संजय को समस्तीपुर जंक्शन पर ही ट्रेन से उतर जाना था. संजय ट्रेन से उतर गया, परन्तु दिनेश ट्रेन से जब नहीं उतरा तो संजय को चिंता हुई. किसी ने बताया कि एक युवक रास्ते में ट्रेन से गिर गया है. इस सूचना पर जब संजय दिनेश को खोजते हुए घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि दिनेश की मृत्यु ट्रेन से गिरने से हो गयी है. उसका शरीर दो टुकड़ों में विभाजित हो गया है. इस घटना की सूचना जीआरपी को दी गयी. दिनेश की दर्दनाक मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में रो रोकर बुराहाल है. दिनेश कैसे ट्रेन से गिर गया, यह किसी को पता नहीं चल सका. दिनेश अपने तीन भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था. दिनेश की मौत से उसकी मां राज कुमारी देवी, भाई संतोष कुमार, संदीप कुमार एवं बहन रूबी कुमारी दहाड़ मारकर रो रही थी. मृतक के शव का शुक्रवार को बूढ़ीगंडक नदी के मोहनपुर गांव स्थित शमशान घाट में अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया. मृतक युवक के शव को देखने उसके घर पहुंचे लोगों के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था.