खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. बताते चलें कि छठ व्रतियों ने रविवार को अस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध्य दिया. प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ीगंडक नदी के 16 घाटों एवं विभिन्न पोखरों के 16 घाटों पर छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्ध्य किया. इस मौके पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि सुबोध कुमार, एएसआई मनीर हुसैन, अमरजीत कुमार सिंह के अलावे सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की घाटों पर मुस्तैद देखा गया. वहीं दूसरी ओर छठ पर्व को लेकर मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा के अलावे बाड़ा गांव के युवकों ने घाटों की साफ सफाई, लाइटिंग, डिकोरेशन एवं सजावट की विशेष व्यवस्था की गयी थी, जो पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था.