खोदावंदपुर/बेगूसराय। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के रामघाट स्थित हाईस्कूल के मैदान में रविवार की रात जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, खोदावन्दपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक मनीर हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार व रोहित कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया, जबकि मंच संचालन मंझौल अनुमंडल पत्रकार संघ के सचिव राजेश कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया एवं थाने के एएसआई ने लोगों को शांतिपूर्ण वातावरण में जागरण कार्यक्रम का आनंद उठाने की बात कहीं. उन्होंने पंचायत वासियों समेत समस्त लोगों को छठ पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी.
वहीं खोदावन्दपुर गांव में भी श्रीकृष्ण सुदामा रास मंडली बरियारपुर पश्चिमी द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही इसी गांव में नव युवकों द्वारा नाटक का मंचन भी किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने रातभर झूमते नजर आयें. जागरण कार्यक्रम के सफल आयोजन में ललित कुमार, अंबुज कुमार, सुनील कुमार, रौशन कुमार, पिन्टू कुमार, विपिन कुमार, श्याम बाबू, रामबाबू सहित युवकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.