खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नौ स्थित गोगल टोल में रविवार दीपावली की देर रात में दीये की लॉ से कपड़ा दुकान में अचानक आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये मूल्य की कपड़ा जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गोगल टोल स्थित वार्ड नौ निवासी संजोग महतो की पत्नी सुशीला देवी के कपड़ें की गुमटी जलकर स्वाहा हो गयी.इस घटना में लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति जलने का अनुमान बताया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर पहुंचे पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, समाजसेवी राम प्रकाश चौधरी, राजेश कुमार आदि ने अग्नि पीड़ित अत्यंत गरीब महिला को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला बीती रात्रि दुकान में दीप जलाकर पूजा अर्चना के बाद अपने घर चली गयी. दिये की लॉ से दुकान में आग लग गयी. पीड़िता ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दे दिया गया है.
वहीं दूसरी घटना दीपावली की रात्रि में ही दौलतपुर पंचायत के वार्ड छह में घटी, जहां दीये की लॉ से गांव के ही राकेश शर्मा व रौशन शर्मा का ईट खपरैल का घर जल गया. इस घटना में लगभग 12 हजार रुपये नगद, कपड़ा, अनाज समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. परिजनों ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को नियंत्रण कर लिया गया.