Khodawandpur: दीपावली के मौके पर रावण का किया पुतला दहन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर रविवार की देर शाम बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के राजकीयकृत मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर परिसर में रावण का पुतला दहन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजन मंडली के सदस्य अजीत कुमार, संदीप उर्फ टुनटुन कुमार, मनीष कुमार, पवन कुमार समेत अन्य युवाओं ने बताया कि रावण पुतला दहन को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 30 फीट लंबा रावण का पुतला बनाकर बड़ी धूमधाम से उसका दहन किया गया. युवकों ने बताया कि विगत चार वर्षों से यहां रावण का पुतला दहन किया जाता है, जहां सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. आयोजन मंडल के सदस्यों ने पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से रावण का पुतला बनाने की जानकारी दी है. वहीं फफौत पंचायत के तारा सर्कल चौक के समीप भी दर्जनों युवकों द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया.