खोदावंदपुर/बेगूसराय। मां वैष्णवी काली पूजा समिति खोदावन्दपुर के द्वारा रविवार को गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस कलश शोभायात्रा में 351 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि कलशयात्रा मंदिर परिसर मुसहरी गांव से चलकर एस एच 55 होते हुए सीमान चौक, सर्कल चौक, तारा चौक होते हुए फफौत पुल घाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बूढ़ीगंडक नदी के नरहन घाट स्थित कलश में जल भरा गया. उसके बाद शोभायात्रा पुनः उसी रास्ते से गाजेबाजे के साथ तारा सर्कल चौक से चकवा, खोदावन्दपुर गांव होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची. कलश शोभायात्रा के सफल आयोजन में रामबालक व्यास, अनिल कुमार ठाकुर, परमानंद राम, शंकर बिहारी दास, विवेक कुमार, अखिलेश कुमार, सुनील कुमार, बिमलेश महतो, रामनंदन शरण, बैद्यनाथ शर्मा, पंडित सुरेश महतो, धर्मेन्द्र कुमार, रामध्यान भगत सहित अनेक ग्रामीणों व पूजा समिति के सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई. पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 12 नवम्बर को कलशयात्रा व रात्री में मां काली की जागरण की गयी. उन्होंने बताया कि 13 व 14 नवम्बर की रात्रि में विदेशिया नाच का आयोजन किया गया है. साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सुबह में हवन, पूजन व महाचंडी यज्ञ भी किया जायेगा. तथा 16 नवम्बर की सुबह में कलश विसर्जन किया जायेगा. मंदिर के पूजारी संतोष भगत ने बताया कि आगामी 24 नवम्बर को अष्टयाम यज्ञ का भी शुभारंभ किया जायेगा, जो 25 नवम्बर को संपन्न हो जायेगा. इस यज्ञ के दौरान प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा रासलीला कार्यक्रम भी किया जायेगा. इस कार्यक्रम के आयोजन से पूरे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर काली पूजा को लेकर बरियारपुर पश्चिमी, मिर्जापुर, बरियारपुर पूर्वी, दौलतपुर, बेगमपुर, नुरुल्लाहपुर, नारायणपुर, मेघौल आदि गांव स्थित काली मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और रात्रि में भजन कीर्तन के साथ मां काली की पट खोला गया. जहां दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. क्षेत्र के कई काली मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं विधि व्यवस्था को नियंत्रण करने के लिये थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा, पुअनि सुबोध कुमार, एएसआई अमरजीत कुमार सिंह, मनीर हुसैन ने पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र में गश्ती करते दिखें.