Khodawandpur: रालोजद जिलाध्यक्ष ने मिर्जापुर में किया बापू धाम दूध समिति का उद्घाटन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में बापू धाम दूध समिति का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक जनता दल बेगूसराय के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन व मंझौल अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष अंजन कुमार आकाश ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस सुदूर देहात क्षेत्र में बापू धाम दूध समिति खुलने से किसानों को काफी सहूलियत होगी. और अच्छे कीमत में दूध उत्पादक किसान इससे लाभान्वित हो सकें. कार्यक्रम में रालोजद के प्रदेश महासचिव व विक्रमपुर पंचायत के मुखिया रमेश सिंह, युवा जिला महासचिव अनिल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, अवनीश कश्यप, चेरियाबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, छौड़ाही के युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे.