बेगूसराय। शुक्रवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के अखिल भारतीय संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय पहुंचकर विधान पार्षद व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने महाविद्यालय के दशा व दिशा का अवलोकन किया. इस मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने विधान पार्षद को मिथिला की पाग, चादर व माला पहनाकर स्वागत किया. इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने बताया कि विधान पार्षद डॉ झा ने महाविद्यालय की स्थिति को देखते हुए इसके जीर्णोद्धार का पूर्ण आश्वासन दिये और इस महाविद्यालय परिसर में प्रवेशद्वार तथा चाहरदीवारी का निर्माण अपने कोष से करवाने का भरोसा दिये. वहीं जिला कॉग्रेस कमिटी के महासचिव अंजनी कुमार ने महाविद्यालय परिसर में नागेन्द्र झा प्रवेश द्वार एवं चाहरदीवारी निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया, जहां मौके पर मौजूद ग्रामीण व महाविद्यालय परिवार के सदस्यों एवं विधान पार्षद डॉ झा ने एक साथ ध्वनिमत से प्रस्ताव का अनुमोदन किया. मौके पर संस्कृत महाविद्यालय के प्रो बालेश्वर महतो, ओम प्रिय, डॉ ललन कुमार, डॉ विनय कुमार चौधरी, मीरा कुमारी, रामदुलारी कुमारी, त्रिपुरारी झा समेत अनेक ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.