खोदावन्दपुर: नहाय खाय के साथ सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को नहाय खाय के साथ ही सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरू हो गया. नहाय खाय के दिन छठव्रतियों ने स्नान पूजा कर कद्दू भात का भोग लगाया. बताते चलें कि शनिवार को होने वाली खरना पर्व की तैयारी शुरू कर दिया गया है. छठ पर्व को लेकर क्षेत्र के चौक चौराहों पर फलों और प्रसाद की दुकानें सज गयी हैं, जहां लोग खरीददारी करने में जुट गये हैं. कपड़ों की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी जा रही है. रविवार को संध्याकालीन एवं सोमवार की सुबह उदयाचल गामी सूर्य को अर्ध्य दिया जायेगा. इस लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखंड क्षेत्र में बुढ़ीगंडक नदी के चिन्हित 16 घाटों पर साफ सफाई एवं घाट तक पहुंचने के रास्तों की सफाई ग्रामीणों द्वारा की जा रही है. इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पोखरों के 16 घाटों पर छठव्रतियों के अर्ध्य देने की व्यवस्था के लिए घाटों को साफ सुथरा एवं आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. छठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. प्रवासी लोगों का बाहर से घर आना शुरू है, जिससे बसों में काफी भीड़ देखी जा रही है. छठ पर्व पर जगह- जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किये जा रहे हैं.