Khodawandpur: स्कूटी से गिरकर महिला सिपाही जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की देर शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर बाड़ा मस्जिद चौक के समीप कुत्ते से टकराकर स्कूटी सड़क पर पलट गया. इस घटना में रोसड़ा जेल में कार्यरत महिला सिपाही गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. सिपाही की पहचान आरती कुमारी के रूप में की गयी. वह ड्युटी के बाद अपने घर फफौत गांव लौट रही थी. इसी दौरान घटनास्थल के निकट अचानक कुत्ते के सड़क पर आ जाने के कारण स्कूटी कुत्ता से टकराकर पलट गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उठाकर इलाज कराया गया.