खोदावंदपुर: समाज कल्याण समिति बरियारपुर पूर्वी द्वारा उठायी गयी हकरू महतो पोखर के साफ-सफाई की जिम्मेदारी

Khodawandpur/Begusarai. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर समाज कल्याण समिति बरियारपुर पूर्वी द्वारा हकरू महतो पोखर व श्रद्धालुओं के आनेजाने की रास्ते का साफ-सफाई की जा रही है. पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उदासीनता को देखते हुए समिति के सदस्यों ने यह जिम्मेदारी उठायी है. समिति के सदस्यों द्वारा पिछले 10 दिनों से पोखर व रास्ते की साफ- सफाई की जा रही है, जिसमें पानी की सफाई, कटीले पौधों की कटाई एवं खरपतवार के उन्मूलन का काम किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष राजाराम महतो ने बताया कि छठ पूजा के पहले पूरे पोखर की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया जायेगा एवं पोखर में 8 दिन के अंतराल पर दो बार चुना का छिड़काव किया जायेगा. साथ ही पोखर तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क के दोनों तरफ साफ- सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना का छिड़काव किया जायेगा. उन्होंने बताया कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए समिति के सारे सदस्य तत्पर हैं. साफ- सफाई अभियान में समिति के संयोजक रविशंकर कुमार, सचिव दयानंद प्रभाकर, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, मीडिया प्रभारी सिकंदर वर्मा, निरंजन कुमार, रविन्द्र कुमार, हरेराम कुमार, गंगा दास, विष्णुदेव दास, रामेश्वर शर्मा, राजू दास, डॉ जय जय राम महतो, तरुण कुमार, जनार्दन प्रसाद वर्मा, प्रवीण वर्मा, नंदू महतो, दीपक कुमार, किशुनदेव पंडित, धर्मेंद्र कुमार, संजीत कुमार समेत अनेक ग्रामीण जुटे हुए हैं. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि छठ पूजा के शुभ अवसर पर छठ घाट पर जगह-जगह पर्यावरण से संबंधित बैनर लगाए जाएंगे एवं स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखने के लिए प्रयासरत रहेंगे. छठ पूजा के अवसर पर समिति के द्वारा छठ घाट पर स्टॉल लगाया जायेगा, जिसमें स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के बारे में बताया जायेगा.