Khodawandpur में अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षरों की हुई महापरीक्षा, चार परीक्षा केन्द्रों पर शत-प्रतिशत महिलाओं ने लिया भाग*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के चार केन्द्रों पर नवसाक्षर महिलाओं की महापरीक्षा ली गयी, जिसमें लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत महिलाओं ने भाग लिया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय व शिक्षा विभाग के केआरपी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षरों का महापरीक्षा ली गयी. जिसमें राजकीयकृत मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर में 40, प्राथमिक विद्यालय चकवा पूर्वी भाग में 50, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मसुराज में 20 एवं प्राथमिक विद्यालय मालपुर पश्चिम में 20 परीक्षार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. नवसाक्षरों के महापरीक्षा में महादलित 50, दलित 30 एवं अल्पसंख्यक 40 महिला शामिल हुई. उन्होंने बताया कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 120 नवसाक्षरों को महापरीक्षा में शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसमें शत-प्रतिशत नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया. वहीं प्रखंड संसाधन केन्द्र खोदावन्दपुर स्थित परीक्षा नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त डाटा इन्ट्री ऑपरेटर राधेश्याम चौरसिया व प्रखंड शिक्षक बन्धु कुमार महतो ने बताया कि अक्षर आंचल योजना के तहत ली गयी नवसाक्षरों की महापरीक्षा में सफल महिलाओं को तृतीय कक्षा के समकक्ष का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.