Khodawandpur:- अष्टयाम यज्ञ को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा, दौलतपुर पंचायत के चलकी चौक स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिसर में कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को दौलतपुर पंचायत के चलकी चौक स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिसर में अष्टयाम यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी, शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ गांव का भ्रमण करते हुए मौसम खराब होने के कारण स्थानीय कुआँ पर ही कलश में जल भरा गया, उसके बाद शोभायात्रा पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचकर संपन्न हो गया. शोभायात्रा में 51 नर नारियों ने भाग लिया. इसकी जानकारी देते हुए पूजारी दिलीप दास त्यागी ने बताया कि रविवार की शाम सीताराम सीताराम सीताराम की ध्वनि से अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो सोमवार की शाम कलश विसर्जन के साथ यज्ञ का समापन किया जायेगा. मौके पर डॉ संजीव कुमार भारती, सरोज कुमार, शिवनंदन महतो, जयराम महतो, मिथिलेश कुमार, विजय कुमार, सुजीत कुमार, संजीत कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया. अष्टयाम यज्ञ को लेकर क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया.