खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को खोदावन्दपुर क्षेत्र में हुई मूसलाधार वारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. वारिश के कारण जहां ग्रामीण सड़कों व गली मुहल्लों में जलजमाव हो गया. वहीं खोदावंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भी पानी घुस गया. कार्यालय में एक ओर जहां पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को काम करने में परेशानी हुई. वहीं दूसरी ओर आमजनों को भी कठिनाई झेलनी पड़ी.