खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को पोषण माह के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर झंडोत्तोलन किया गया. आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 71 एवं 07 पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी एवं अन्य केन्द्रों पर महिला पर्यवेक्षिका व संबंधित केन्द्र की सेविका द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. साथ ही राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट की खुराक दी गयी.