Khodawandpur:- बिहार में सांस्कृतिक गरिमा को वापस लाने के लिए करना होगा सामूहिक प्रयास: आईजी विकास वैभव, लेट्स इंस्पायर बिहार के तत्वावधान में सी डी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार की खोई हुयी सांस्कृतिक गरिमा को वापस लाने के लिए सभी लोगों को सामूहिक प्रयास करना होगा. इसके लिए समाज के हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना की जरूरत है. खासकर स्कूली शिक्षा से वंचित समाज के शोषित पीड़ित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करना होगा. उपर्युक्त बातें आईजी विकास वैभव ने कही. वे लेट्स इंस्पायर बिहार के तत्वावधान में शनिवार को सी डी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी का विकास नहीं हो सकता. शिक्षा के बल पर ही बच्चे अपने लक्ष्य को पा सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं. इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के निदेशक एस के सिंह, चेयरमैन मंजु सनगही ने संयुक्त रुप से माला, चादर व बुके भेंटकर किया. जबकि मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक एम कुमार ने किया. कार्यक्रम को लेट्स इंस्पायर बिहार के बेगूसराय जिला कोऑर्डिनेटर प्रभाकर कुमार राय, खोदावन्दपुर के प्रखंड कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार मिश्रा, छौड़ाही के प्रखंड कोऑर्डिनेटर अंजन कुमार आकाश, गार्गी पाठशाला की कोऑर्डिनेटर बिन्दु कुमारी, सीडी फोर्ट के निदेशक सुधीर कुमार सिंह आदि ने भी अपने अपने विचार रखते हुए लेट्स इंस्पायर बिहार के उद्देश्यों की सराहना की. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इसमें जोड़ने की अपील की. मौके पर पंचायत समिति सदस्य जुनैद अहमद, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल छौड़ाही के निदेशक अंजेश कुमार, आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर के प्राचार्य अजीत कुमार, डीबी पब्लिक स्कूल खोदावन्दपुर के निदेशक जयशंकर कुमार, आवासीय गुरुकुल शिक्षण संस्थान खोदावन्दपुर के निदेशक मिथिलेश चन्द्र झा, छौड़ाही के हरेकृष्ण यादव, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, समाजसेवी रामनरेश यादव, डॉ संजीव कुमार भारती, कुंदन झा, राम विनोद महतो, चेरिया बरियारपुर के सौरभ कुमार सहित अनेक अभिभावक, बच्चे व क्षेत्र की प्रबुद्धजन मौजूद थे.