खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नागाधाम परिसर में पिछले तीन दिनों से आयोजित स्वास्थ्य साधना शिविर का आकर्षण बढ़ता जा रहा है.इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवाओं में अति उत्साह देखा जा रहा है.शिविर का संचालक व नागाधाम के महंत स्वामी धर्मदास उदासीन ने कहा कि इस स्वास्थ्य साधना शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा, योग चिकित्सा, वैकल्पिक चिकित्सा, वनौषधि चिकित्सा, मोटे अनाज से रोगोपचार एवम पंचगव्य चिकित्सा की व्यवस्था है. इस शिविर में शारीरिक रोगों के अतिरिक्त मानसिक रोगों का उपचार किया जा रहा है. साथ ही आध्यात्मिक साधनाओं का अभ्यास भी यहां करवाया जा रहा है. प्राणायाम, ध्यान और वनौषधियों के जरिए मानसिक रोगों को ठीक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिविर की दिनचर्या सुबह चार बजे से शुरू होती है, जो रात्रि के आठ बजे तक चलती है. शिविर के मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु जल नेति, एनिमा, वमन, विभिन्न प्रकार के स्नान आदि आंतरिक अंगों को शुद्ध बनाने वाली क्रियाएं हैं. उन्होंने बताया कि शिविर में साधकों के लिए नाश्ता व भोजन की व्यवस्था भी की गयी है. कार्यक्रम में स्वाध्याय, प्रवचन, सत्संग के अलावे महामृत्युंजय मंत्र का जप व ध्यान की बात भी शामिल है. उन्होंने बताया कि शिविर के आयोजन में आरोग्य भारती संस्था का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसके अलावे चर्चित एलोपैथिक प्लास्टिक सर्जन डॉ सुरेंद्र राय की प्रमुख भूमिका रही है. शिविर में अपनी बातें रखते हुए योगगुरु स्वामी चंदनदेव ने कहा कि योग से शरीर निरोग रहता है. शिविर के आयोजन में आरएसएस के खोदावंदपुर खंड के कार्यवाह रोहित कुमार, सिकंदर कुमार, नागाधाम के व्यवस्थापक व पुजारी भवानी दास की अहम भूमिका रही. इस मौके पर जड़ी बुटी विशेषज्ञ सुधीर प्रसाद, योगाचार्य डॉ रामस्वार्थ देव, शिक्षाविद रामकृष्ण, राम नारायण मेहता, समाजसेवी रामजीवन महतो, जय जयराम महतो, रंजीत कुमार महतो, राजेश कुमार, रामचन्द्र महतो, सोनेलाल महतो सहित अनेक लोग मौजूद थे.