खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि प्रखंड स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में और जनता की समस्याओं के तुरंत सुलझाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. जिसमें वरीय उपसमाहर्ता प्रभाकर कुमार, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारसनाथ काजी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अलका कुमारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.बीडीओ ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. साथ ही जनता से प्राप्त सभी शिकायतों को उनके विभाग के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द सुलझाने का अनुरोध किया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय में बने रहने एवं पंचायत प्रतिनिधियों व आम नागरिकों से बराबर मिलने तथा उनके समस्याओं का हरसंभव सामाधान करने की बात कहीं. बताते चले कि सरकार के द्वारा प्रशासनिक सुव्यवस्था कायम करने के लिए प्रखंड समन्वय समिति का गठन किया गया है.