खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल चयनित 84 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मिनी रत्न सहायता उपकरण दिया जायेगा. यह सहायता उपकरण आगामी 26 सितंबर को बुनियादी शिक्षा केन्द्र चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड मुख्यालय में उपलब्ध करवाया जायेगा. इसकी जानकारी खोदावंदपुर के बीडीओ नवनीत नमन ने दी है. बीडीओ ने बताया कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, वाकिंग स्टिक दृष्टि बाधित लोगों के लिए स्मार्ट केन, छड़ी, किट, कुष्ट रोगियों के लिए किट, मानसिक रोगियों के लिए किट, श्रवण यंत्र आदि का वितरण किया जायेगा.