खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने किया. स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, डॉ के के झा, डॉ रुपम द्वारा गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड, हिमोग्लोबिन, एचआईवी, बीपी, हर्ट आदि का जांच किया गया तथा जांच के बाद उन्हें जरूरत के अनुसार आवश्यक दवा भी दी गयी. इसकी जानकारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत 17 महिलाओं का बन्धयाकरण भी किया गया है. शिविर में बीसीएम वकील मोची, एलटी शत्रुघ्न पासवान, मनोज कुमार, जीएनएम सुनील कुमार, अनिल कुमार, भिखम, एएनएम प्रमिला कुमारी, उषा कुमारी, कंचन कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.