Khodawandpur ग्रामीणों ने सामुहिक रुप से वर्षों से जर्जर विधुत पोल व तार बदलने का किया मांग *मामला बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गौरवद्धा टोल की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड आठ स्थित गौरवद्धा टोल में घनी आबादी के बीच विद्युत तार व पोल अत्यंत ही जर्जर हालत में है. वर्षों से जर्जर विधुत तार व पोल कभी भी भयानक हादसा का कारण हो सकता है.मुहल्ला वासियों ने सामुहिक रुप से विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को आवेदन देकर इन जर्जर तार और विद्युत पोलों को बदलवाने की मांग की है. ग्रामीण सागर यादव, हरेराम यादव, सत्य नारायण यादव, उपेंद्र यादव, सावित्री देवी, रामेश्वर यादव, नथुनी यादव, रामविलास यादव, सीताराम यादव, रामचन्द्र यादव, बालेश्वर यादव, ललन यादव, मसोमात मंजू देवी, आदि ने बताया है कि गौरवद्धा टोल में लगभग डेढ़ दशक पहले विद्युत पोल व तार लगाया गया था, जो अब बिल्कुल जर्जर हो गया है. विद्युत पोल धराशायी होने लगा है, जिससे कभी भी भयानक हादसा हो सकता है. उन्होंने बताया कि हल्की हवा बारिश में भी बराबर तार टुट जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. उपभोक्ताओं ने बताया कि डेढ़ दशक पूर्व काफी दूरी-दूरी पर विधुत पोल गाड़वाया गया था, जिससे तार घर व दरवाजे पर लटक गयी है. उन्होंने दो पोलों के बीच में एक नया विधुत पोल गाड़ने एवं वर्षों से जर्जर तार को बदलवाने की मांग की है. वहीं इस संदर्भ में विधुत प्रशाखा कार्यालय खोदावन्दपुर के कनीय अभियंता ललन कुमार ने बताया कि जर्जर विधुत तार व पोल की सूचना मिली है,विभाग के वरीय अधिकारियों को भी इस समस्याओं से अवगत करवा दिया गया है. वरीय अधिकारियों से प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक पहल की जायेगी.