Khodawandpur: धीरज हत्याकांड के नामजद आरोपी को पुलिस ने खदेड़कर धर दबोचा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। धीरज हत्याकांड के नामजद अभियुक्त खोदावंदपुर गांव निवासी राम लगन पासवान के पुत्र सतीश पासवान को खोदावंदपुर पुलिस ने बुधवार को खदेड़कर धर दबोचा. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि धीरज हत्याकांड का फरार अभियुक्त घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस बल के साथ इस अभियुक्त को दबोचने की तैयारी की गयी, पुलिस को देखते ही यह अभियुक्त भागने लगा. जिसे पुलिस बल की सहायता से उसे दबोच लिया गया. बताते चलें कि चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव निवासी सुभाष महतो के पुत्र धीरज कुमार की हत्या 20 अगस्त को अपराधियों ने गोली मारकर कर दिया था. खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत भोला बांध पोखर चकवा के समीप मृतक की लाश लावारिस हालत में पायी गयी थी. इस हत्याकांड में मृतक के भाई कृष्णदेव महतो ने खोदावंदपुर गांव के राम बहादुर पासवान के पुत्र मुकेश पासवान व इसी गांव के राम लगन पासवान के पुत्र सतीश पासवान एवं चकवा गांव के राम जीवन महतो के पुत्र नीतीश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया था.