Khodawandpur बाइक व साइकिल के बीच हुई टक्कर, दोनों चालक जख्मी, घटना एस एच 55 पर सीमान चौक के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की देर शाम बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सीमान चौक के समीप बाइक व साइकिल के बीच हुई सामने सामने की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बन गया. जख्मी साइकिल सवार युवक की पहचान बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव निवासी प्रमोद साह का पुत्र सुमन कुमार के रुप में किया गया, जबकि बाइक सवार युवक अपनी गाड़ी छोड़कर सीएचसी में इलाज कराये बगैर भागने में सफल रहा, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकीं. मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार युवक घटनास्थल के समीप गैरेज की ओर से सड़क पार कर रहा था, तभी रोसड़ा की ओर से आ रहे बेलगाम बाइक सवार ने साइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.वहीं चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी सुमन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुअनि शिल्पी कुमारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी तथा दुर्घनाग्रस्त बाइक व साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया.