खोदावंदपुर: सरपंच ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर पूर्वी में आयोजित समर कैंप का किया निरीक्षण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दलित महादलित एवं पिछड़ा वर्ग के कमजोर बच्चों को पढ़ाई में सुधार के लिए शिक्षा विभाग द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया है. जो आगामी 30 जून तक चलेगा. समर कैंप के माध्यम से वर्ग षष्ठ एवं सप्तम के बच्चों को शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज से जुड़े शिक्षा सेवक पढ़ा रहे हैं. गुरुवार को बरियारपुर पूर्वी ग्राम कचहरी के सरपंच नैय्यर आलम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर पूर्वी में चल रहे समर कैंप का निरीक्षण किया एवं विभाग के इस कार्य पर अपनी प्रसन्नता जतायी. बताते चले कि शिक्षा सेवक के द्वारा चिन्हित पंद्रह बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. पढाई की अवधि दो घंटे की है. क्षेत्र के कई अन्य विद्यालयों में भी समर कैंप शुरू किया गया है.