खोदावंदपुर: सीएसपी संचालक पर महिलाओं ने लगाया खाता से अवैध तरीके से रुपया निकासी कर लेने का आरोप, पुलिस ने आरोपी सीएसपी संचालक व कंपनी का कर्मी को लिया हिरासत में

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सीएसपी संचालक व फाइनेंस कंपनी के कर्मी पर खाता से लाखों रुपये अवैध तरीके से निकासी कर लेने का आरोप  दर्जनों महिलाओं द्वारा लगाया गया है. पीड़ित महिलाओं ने घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दी है.पुलिस आरोपी सीएसपी संचालक एवं फाइनेंस कंपनी के कर्मी को हिरासत में लेकर थाने में गहन पूछताछ कर रही है। यह मामला बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडीह गांव का है, जहाँ भारत फाइनेंस इंक्लूजर कंपनी के कर्मियों की मिलीभगत से सीएसपी संचालक द्वारा लाखों रुपए की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. कंपनी से जुड़ी लोनी दर्जनों महिलाओं ने शुक्रवार को खोदावंदपुर थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. योगीडीह गांव की बिमल देवी ने 1 लाख रुपये, सीता देवी ने 60 हजार रुपये, कल्याणी देवी ने 40 हजार रुपये, महरागिया देवी ने 72 हजार रुपये, काली देवी ने 72 हजार रूपये, सविता देवी ने 58 हजार रुपये, उषा देवी ने 80 हजार रुपये, संगीता देवी ने 70 हजार रुपये बैंक खाता से निकाल लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिलाओं ने बताया है कि सीएसपी संचालक व छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बखडडा गांव निवासी शंकर यादव ने सर्वे करने के नाम पर सभी खाता धारियों से अंगूठा का निशान ले लिया और खाता से सभी राशि निकाल लिया. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि आरोपी शंकर यादव ने अबतक सैकड़ों लोगों के बैंक खाते से अवैध तरीके से पचास लाख से अधिक की राशि निकासी कर ली है. सीएसपी संचालक के पुलिस हिरासत में होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के चौक चौराहों पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.