खोदावंदपुर/बेगूसराय। वेतन वृद्धि की अपनी एक सूत्री मांग को लेकर विगत 6 जून से हड़ताल पर डटे कृषि समन्वयकों ने अपना मांग पत्र स्थानीय विधायक राजवंशी महतो को सौंपा है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि 2800 से बढ़ाकर 4600 ग्रेड पे करने की एक सूत्री मांग को लेकर कृषि समन्वयकों ने पिछले वर्ष 8 अगस्त को हड़ताल शुरू किया था, परन्तु 10 अगस्त 2022 को कृषि सचिव ने हड़ताली कृषि समन्वयकों के शिष्ट मंडल से वार्ता कर इस मांग को उचित ठहराते हुए इसे एक माह के अंदर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव से अनुशंसा करवाने का भरोसा दिया था. जो 10 माह बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका. इसलिए पूरे सूबे के कृषि समन्वयक पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर डटे हैं और मांग पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीं दूसरी ओर कृषि समन्वयकों की जारी हड़ताल से प्रखण्ड कृषि कार्यालय में तालाबंदी की स्थिति है. विभिन्न कार्यों से कृषि कार्यालय आने वाले किसान निराश होकर वापस अपने घर लौट रहे हैं.