खोदावन्दपुर: गर्मी की छुट्टी के दौरान सभी मध्य विद्यालय बच्चों से रहेगें गुलजार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में समर कैंप का हुआ उदघाटन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गर्मी की छुट्टी के दौरान एक से 30 जून तक प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालय बच्चों से गुलजार रहेंगे. इस दौरान वर्ग छह एवं सात के चयनित कमजोर बच्चे भाषा विषय में महारत हासिल करेंगे. गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में आयोजित समर कैंप का विधिवत उदघाटन दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, केआरपी सुरेन्द्र कुमार एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर केआरपी ने कहा कि गर्मी की छुट्टी के दौरान भाषाई दक्षता में कमजोर बच्चों को एक महीने तक ट्यूशन दिया जायेगा. गर्मी की छुट्टी के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के बच्चों के लिए लेखनी की हुनर के साथ-साथ पेंटिंग सिखाया जा रहा है. इसके लिए विद्यालय में समर कैंप के दौरान दस दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी. इसमें बच्चों की क्षमतावृद्धि के लिए उन्हें अपने-अपने हुनर में निखारने का काम किया जायेगा.कार्यशाला के दौरान बच्चों को जीवन जीने की कला से रूबरू होने का अवसर मिलेगा.चित्रकला, कहानी, कविता, पहेली, चुटकुले, संस्मरण सहित जीवन से जुड़ी हुयी अन्य चीजें बच्चे सीख पायेगें. इससे बच्चों में भाषा की कुशलता का विकास होगा.इस कार्यशाला में बच्चों को उनकी अभिरुचि के अनुसार दक्ष बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. गर्मी की छुट्टी के दौरान बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए किये जाने वाले इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के आगमन से विद्यालय गुलजार रहेगा. समर कैंप के उद्घाटन से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.