खोदावन्दपुर ग्राम कचहरी की सरपंच के दरवाजे पर लगी दो बाइकों को चोरों ने किया गायब, जांच में जुटी पुलिस

खोदावंदपुर/बेगूसराय। ग्राम कचहरी खोदावन्दपुर की सरपंच संजू कुमारी के दरवाजे पर लगी दो बाइकों को चोरी ने बुधवार की बीती रात गायब कर दिया. घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब गांव के कुछ युवक मेघौल गांव से एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तो खोदावन्दपुर क्रबिस्तान के समीप देखा कि बीआर01डीवाई 0406 नंबर की एक बुलैट गाड़ी सड़क किनारे गिरी हुई थी. और गाड़ी की नंबर से पहचाना कि यह बुलैट सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार का है. कब्रिस्तान के निकट बुलैट की जानकारी मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि घटनास्थल के समीप पहुंचा तो अपनी बाइक लावारिस हालत में बरामद किया. जबकि सरपंच की देवर सुमन कुमार के नाम अपाची बाइक बीआर33एपी 7402 सामाचार प्रेषण तक कुछ भी पता नहीं चल सका. इस संदर्भ में सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को भी दे दिया गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. अज्ञात चोरों द्वारा सरपंच की दरवाजे पर लगी एक साथ दो-दो बाइकों की चोरी हो जाने की चर्चा क्षेत्र के चौक चौराहों पर जोरशोर से चल रही है.