खोदावंदपुर: सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ।स्वास्थ्य कर्मियों ने आमजनों को दे रहे दस्त से बचाव की जानकारी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक से 15 जून तक चलने वाले सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार एवं बीसीएम दयाशंकर पासवान ने संयुक्त रुप से किया. इसकी जानकारी देते हुए खोदावंदपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि दस्त से बचाव के लिए क्षेत्र की एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र में घर- घर जाकर लोगों को ओआरएस विट्रोन बनाने एवं हैंड वासिंग के अभ्यास के फायदे की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न टोले मुहल्ले में चल रही है.