खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. झुलसे युवक की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो निवासी तेज साह का 16 वर्षीय पुत्र हंसराज के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक घर में लगे विधुत बोर्ड में मोबाइल चार्ज में लगा रहा था, तभी अचानक विधुत करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से झूलस गया. आनन-फानन में परिजनों ने झुलसे युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से झुलसे युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां वह इलाजरत है. इसकी जानकारी वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता ने दी है.